दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को ओवैसी ने दिया टिकट

  • Post By Admin on Jan 08 2025
दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को ओवैसी ने दिया टिकट

दिल्ली : दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एक और दंगों के आरोपी को चुनाव में उतारने का ऐलान किया है। पार्टी ने शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। शिफा उर रहमान फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन पर UAPA (यूएपीए) का मामला चल रहा है। उनका नाम दिल्ली के विवादास्पद CAA/NRC प्रोटेस्ट में जुड़ा हुआ है। जहां उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

ओवैसी की पार्टी का शिफा उर रहमान को टिकट देने का ऐलान

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शिफा उर रहमान को ओखला से विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान किया है। शिफा उर रहमान जामिया मिलिया इस्लामिया के एलुमनाई प्रेसिडेंट रह चुके हैं और दिल्ली दंगों के मामले में उनका नाम उछला था। उन्हें आरोपित किया गया था कि उन्होंने CAA/NRC प्रोटेस्ट को बढ़ावा दिया और दंगों की साजिश में शामिल थे। अब, जबकि वह तिहाड़ जेल में हैं, ओवैसी की पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतारने जा रही है, जो एक बड़ा विवाद पैदा कर सकता है।

ताहिर हुसैन को भी AIMIM से विधानसभा टिकट मिला

इससे पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को भी AIMIM का सदस्य बनाया था। पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य रह चुके हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM का उम्मीदवार घोषित किया गया है। हुसैन के पार्टी में शामिल होने के बाद ओवैसी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। ओवैसी ने लिखा था, “MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे मुस्तफाबाद से हमारे उम्मीदवार होंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। आगामी चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही मतदान होगा। इस चुनाव में दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों - आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ दो सीटों पर उपचुनाव भी होंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा, चुनाव आयोग ने दो अन्य सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। ये उपचुनाव उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड सीट पर होंगे। उपचुनाव 5 फरवरी को होंगे और इनके नतीजे भी 8 फरवरी को ही घोषित किए जाएंगे।