BJP को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती हैं : पप्पू यादव 

  • Post By Admin on Feb 26 2025
BJP को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती हैं : पप्पू यादव 

सासाराम : पूर्णियां से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (25 फरवरी) को सासाराम के चितौली गांव में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला। पप्पू यादव ने कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ सबसे मजबूत पार्टी करार देते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही बीजेपी को देश और बिहार से हरा सकती है।

कांग्रेस ही हरा सकती है BJP : पप्पू यादव का दावा

पप्पू यादव ने कहा, “देशभर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस का एक मजबूत आधार है। सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी की नीतियों को चुनौती देने और उसे हराने में सक्षम है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने कुछ राज्यों में नफरत फैलाकर सत्ता हासिल की है, लेकिन अब समय आ गया है कि कांग्रेस बीजेपी को मुहतोड़ जवाब दे। पप्पू यादव ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के साथ आने वाले नेता अब राजनीतिक रूप से खत्म हो चुके हैं। उन्होंने नवीन पटनायक, जगनमोहन रेड्डी, एकनाथ शिंदे और महबूबा मुफ्ती का उदाहरण दिया, जिनके बारे में पप्पू यादव का कहना था कि बीजेपी ने इन्हें राजनीतिक रूप से समाप्त कर दिया है। अब उनकी नजरें नीतीश कुमार पर हैं।

नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान

पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की रैली में एक बार भी यह नहीं कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, न ही उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया। पप्पू यादव ने यह संकेत दिया कि बीजेपी नीतीश कुमार को भी राजनीतिक रूप से कमजोर करने की योजना बना रही है।

PM मोदी पर कटाक्ष, बोले- ‘जिसका भी पैर छूते हैं, वह खत्म हो जाता है’

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिसका भी पैर नरेंद्र मोदी छूते हैं, वह खत्म हो जाता है।” उन्होंने इस संदर्भ में दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का उदाहरण दिया। पप्पू यादव का कहना था कि यह मोदी का तरीका है, वह अपनी राजनीति के लिए नेताओं को इस्तेमाल करते हैं और बाद में उन्हें किनारे कर देते हैं।

छोटे दलों के लिए चेतावनी: ‘BJP निगल जाएगी’

पप्पू यादव ने बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को लेकर चेतावनी दी कि बीजेपी छोटे दलों को “काम, क्रोध, मद, लोभ, साम, दाम, दंड, भेद” के जरिए निगल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी छोटे दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो कर कांग्रेस का साथ देना चाहिए, ताकि देश की राजनीति को बचाया जा सके।

पप्पू यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस को लेकर उनके समर्थन और बीजेपी के खिलाफ उनके हमलों से यह साफ है कि पप्पू यादव का राजनीतिक समीकरण वर्तमान में बीजेपी और नीतीश कुमार के खिलाफ तैयार हो चुका है। अब देखना यह होगा कि इन बयानों का बिहार और राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर पड़ता है।