मोदी बिहारी से वोट लिए और विकास गुजरात का कर रहे हैं : प्रशांत किशोर 

  • Post By Admin on Aug 24 2024
मोदी बिहारी से वोट लिए और विकास गुजरात का कर रहे हैं : प्रशांत किशोर 

पटना : जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी ने बिहार से वोट तो लिया, लेकिन विकास केवल अपने गृह राज्य गुजरात का किया। किशोर ने मधेपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा आज भी रोजगार की तलाश में गुजरात जाने को मजबूर हैं, जबकि मोदी जी ने अपने राज्य में फैक्ट्रियों की बाढ़ ला दी है।

प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार ने नरेंद्र मोदी को तीन चुनावों में भारी समर्थन दिया और बड़ी संख्या में सांसद जीताकर भेजे, लेकिन 10 वर्षों के शासन में प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं के पलायन को रोकने के लिए एक भी ठोस कदम नहीं उठाया।" उन्होंने राजनीतिक दलों पर भी हमला करते हुए कहा कि किसी ने मंदिर के नाम पर वोट लिया, किसी ने जाति के नाम पर, और किसी ने मुफ्त अनाज का वादा करके। लेकिन किसी ने भी जनता से उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर वोट नहीं मांगा।

जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "जिस तरह आपने मंदिर और गैस सिलिंडर के लिए वोट दिया और वह आपको मिला, उसी तरह अगर आप अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देंगे, तभी आपको वह मिलेगा। नहीं तो मोदी जी आपसे गुजरात के विकास के नाम पर वोट लेते रहेंगे और आपके बच्चे मजदूरी करने गुजरात जाते रहेंगे।"

प्रशांत किशोर के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है, और उनकी टिप्पणियों ने राज्य के युवाओं की समस्याओं पर सत्ताधारी दलों की ओर से उठाए गए कदमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।