मोदी के तंज पर केजरीवाल का पलटवार, कहा काम की राजनीति करता हूं

  • Post By Admin on Jan 03 2025
मोदी के तंज पर केजरीवाल का पलटवार, कहा काम की राजनीति करता हूं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 'शीशमहल' वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 2700 करोड़ रुपए के घर में रहने वाले व्यक्ति के मुंह से 'शीशमहल' की बात शोभा नहीं देती।

प्रधानमंत्री ने किया 'शीशमहल' का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में 4500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका खुद का कोई घर नहीं है। अगर वह चाहते तो अपने लिए 'शीशमहल' बनवा सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का मकान देना है।

बतौर सीएम केजरीवाल जिस घर में रहते थे उसे भाजपा शीशमहल कहती है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने इस में सुख-सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए।

केजरीवाल का पलटवार

प्रधानमंत्री के बयान पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, “2700 करोड़ रुपए का अपने लिए घर बनाने वाला, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाला और 10 लाख का सूट पहनने वाला व्यक्ति अगर 'शीशमहल' की बात करता है, उसके मुंह से शीशमहल की बातें अच्छी नहीं लगती। मैं गाली-गलौच की राजनीति नहीं करना चाहता, बल्कि काम की राजनीति करना चाहता हूं।”

'आप' को 'आपदा' कहने पर भी दिया जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 'आप' दिल्ली में 'आपदा' बनकर आई है। इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आपदा नहीं, बल्कि भाजपा में आपदा आई है। भाजपा के पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है, न कोई नैरेटिव और न ही कोई एजेंडा। दिल्ली में असली आपदा कानून-व्यवस्था की है, जो केंद्र सरकार के अधीन है।”

केंद्र सरकार पर आरोप

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गालियां देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, “मेरी सरकार ने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि उन्हें गिनाने में कई घंटे लग जाएंगे।"