दिल्ली CM शपथग्रहण : केजरीवाल और आतिशी के साथ अन्य को न्योता, छंट गए सिसोदिया
- Post By Admin on Feb 20 2025

नई दिल्ली : दिल्ली में बीजेपी द्वारा नई सरकार के शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजने का कार्य शुरू कर दिया है। इस आयोजन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को भी न्योता भेजा गया है।
शपथग्रहण समारोह के आयोजन के दौरान, बीजेपी ने झुग्गी बस्ती के अध्यक्षों, महिला ऑटो ड्राइवरों, ऑटो ड्राइवरों, कैब ड्राइवरों और किसान नेताओं को भी खास मेहमान के रूप में बुलाया है। यह कदम बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी आम आदमी पार्टी के पारंपरिक कोर वोटर, जैसे झुग्गी और ड्राइवर समुदाय को साधने का प्रयास कर रही है।
शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। यह आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शपथग्रहण समारोह में न्योता नहीं मिला है। सिसोदिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें शपथग्रहण का निमंत्रण नहीं आया है और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें एक नेता चुनने में इतना समय लग गया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को दिल्ली की बिजली, पानी और स्कूलों की कोई चिंता नहीं है और राजधानी में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है।
इस समारोह को लेकर अब तक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बीजेपी की ओर से इसे ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।