जेएमएम ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की
- Post By Admin on Oct 29 2024

रांची : आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरम है। इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों, संजय आनंद लाठकर और एवी होमकर, को चुनावी कर्तव्यों से हटाने की मांग की है। जेएमएम का आरोप है कि ये अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में काम कर रहे हैं।
जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरिडीह में पुलिस ने एक वाहन को रोका जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू और अन्य लोग सवार थे। भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी और संबंधित आईपीएस अधिकारियों ने गिरिडीह प्रशासन पर वाहन को छोड़ने का दबाव डाला, जिसे जेएमएम ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया।
जेएमएम का कहना है कि हेमंत सोरेन पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और उनके प्रस्तावक पर दबाव डालकर चुनावी परिणामों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की अपील करते हुए, जेएमएम ने निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दोनों आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की है।
वहीं, विपक्षी बीजेपी ने जेएमएम प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। बीजेपी का कहना है कि जेएमएम बिना सबूत अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है और मुर्मू के साथ कार में मौजूद लोगों के विवरण सार्वजनिक किए जाने चाहिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि इस मामले पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।