बिहार में जन सुराज का तंज, लालू पर विवादित पोस्टर से मची हलचल

  • Post By Admin on Sep 30 2024
बिहार में जन सुराज का तंज, लालू पर विवादित पोस्टर से मची हलचल

पटना : बिहार की राजनीति में एक नया विवाद पैदा हो गया है। 'जन सुराज' द्वारा राजधानी पटना में लगाए गए पोस्टर ने लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है। इस पोस्टर पर लिखा है, "जो बहु का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा... बिहार तो अब जन सुराज का होगा।" इसमें प्रशांत किशोर की तस्वीर भी नजर आ रही है। यह पोस्टर विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच बयानबाजी का कारण बन गया है।

पोस्टर के संदर्भ में कयास

राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग इसे लालू प्रसाद यादव पर एक सीधा हमला मान रहे हैं। हालांकि, विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि पोस्टर में 'बहु' शब्द का उपयोग किया गया है, 'बहू' का नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह एक जानबूझकर की गई चतुराई है या फिर एक सामान्य गलती।

राजद की आपत्ति

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस पोस्टर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक आधार पर लड़नी चाहिए। परिवार के बहू-बेटों के बारे में इस तरह के पोस्टर लगाना घोर आपत्तिजनक है। यह दिखाता है कि राजनीति में किस मानसिकता के लोग शामिल हैं। उन्हें पहले अपने परिवार की बहू-बेटियों की चिंता करनी चाहिए। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियाँ भी शीशे की हैं।"

बीजेपी और जदयू की प्रतिक्रिया

बीजेपी और जदयू ने भी इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी है। जदयू प्रवक्ता अऱविंद निषाद ने कहा, "लालू परिवार ने जिस तरह से अपने परिवार की महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है, वह राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से सही नहीं है।" बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने आरोप लगाया कि "लालू परिवार ने अपने सगे संबंधियों तक को नहीं छोड़ा है। बिहार की जनता कहती है कि लालू ने अपने घर के नौकर-चाकर तक को ठगा है।"

कांग्रेस और VIP का दृष्टिकोण

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, "प्रशांत किशोर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ने देखा है कि पिछले 20-25 सालों में वे बिहार में अपनी स्थिति स्थापित नहीं कर पाए हैं।" वहीं, वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि "भाजपा यह सब कुछ बोलवा रही है कि इन्हें बिहार चुनाव में मुद्दा बनाओ। पारिवारिक जिंदगी और राजनीतिक जिंदगी अलग होती है।"