तेजस्वी क्रिकेट खेलने की बजाय ढोते थे पानी : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Sep 19 2024

पटना : बिहार की राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। जन सुराज अभियान के नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उनकी क्रिकेट पृष्ठभूमि पर सवाल उठाया। पीके ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे एक पेशेवर क्रिकेटर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी खेल चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "तेजस्वी यादव नौवीं कक्षा में फेल हो गए थे और जब वे क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे।" पीके ने तेजस्वी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पहचान सिर्फ इस बात से है कि वे लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। किशोर ने कहा, "लालू यादव के बेटे होने के कारण ही तेजस्वी यादव को राजनीति में स्थान मिला और इसी वजह से वे बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं।"
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए उनके कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव को चुनौती है कि वे जीडीपी को परिभाषित करके दिखाएं। उनका किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।" PK ने आरोप लगाया कि तेजस्वी और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने और इसी आधार पर चुनाव जीतने तक सीमित है।
पीके के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, और दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तेजस्वी यादव की ओर से फिलहाल इस पर कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उनके समर्थकों के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चा गर्म है।