जन सुराज को मुसलमानों की चिंता, राजद को सिर्फ लालटेन की : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Sep 02 2024
जन सुराज को मुसलमानों की चिंता, राजद को सिर्फ लालटेन की : प्रशांत किशोर

पटना : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 'राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी' कार्यक्रम के दौरान राजद और तेजस्वी यादव पर तीखे शब्दों में हमला बोला। बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने राजद पर मुसलमानों की राजनीतिक स्थिति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में मुस्लिम आबादी के अनुसार कम से कम 40 विधायकों, 1,650 सरपंचों और मुखियाओं, तथा 27,500 वार्ड सदस्यों की उपस्थिति होनी चाहिए। लेकिन वर्तमान स्थिति में केवल 11,000 से भी कम मुस्लिम वार्ड सदस्य हैं। उन्होंने इसके लिए राजद को जिम्मेदार ठहराया, और कहा कि राजद ने मुसलमानों को केवल बीजेपी का डर दिखाकर उनका वोट लिया, लेकिन कभी उनके विकास या राजनीतिक हिस्सेदारी की चिंता नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने MY समीकरण का दावा तो किया, लेकिन जब मुस्लिम उम्मीदवारों की बारी आई, तो यह समीकरण ध्वस्त हो गया। प्रशांत किशोर ने कहा, "राजद ने आपको अपने झंडे के पीछे खड़ा कर रखा है, आपको डरा कर वोट लिया, लेकिन कभी आपकी चिंता नहीं की। आपके बच्चों का भविष्य अंधकार में जलता रहा, और आप लालटेन में केरोसिन डालते रहे। लेकिन उस केरोसिन की रौशनी आपके बच्चों की जिंदगी में नहीं, बल्कि उन नेताओं के बच्चों की जिंदगी में पहुंची जिन्हें आपने चुना।"

प्रशांत किशोर ने मुसलमानों से अपील की कि वे सही नेतृत्व का चयन करें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जन सुराज को मुसलमानों की चिंता है, जबकि राजद को सिर्फ अपनी 'लालटेन' की।