प्रशांत किशोर के समर्थन में मुस्लिम समुदाय का दिखा भरपूर समर्थन
- Post By Admin on Sep 01 2024
.jpg)
पटना : बापू सभागार में जन सुराज द्वारा आयोजित 'राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी' कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए गाँधी, अंबेडकर, लोहियाऔर जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का समय आ गया है।
प्रशांत किशोर ने इस अवसर पर सभी विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन 2015 से 2021 तक वह लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही पार्टियों और नेताओं का समर्थन करते रहे। उन्होंने बताया कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से बीजेपी ने तीन बार दिल्ली में सरकार बनाई है, जबकि देश में 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है। इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत हिन्दुओं ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है, जो दर्शाता है कि एक बड़ा हिस्सा नफरत की राजनीति के खिलाफ है। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए न्याय चाहते हैं, तो आपको गांधी और समाजवाद की विचारधारा से जुड़कर भाजपा को हराना होगा।
उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वासन दिया कि जन सुराज में हर समाज को उनकी जनसंख्या के अनुसार भागीदारी दी जाएगी। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देगा। न केवल सरकार में, बल्कि संगठन में भी मुसलमानों को पूरी हिस्सेदारी दी जाएगी। संगठन के 25 प्रमुख सदस्यों में से 4-5 मुस्लिम समाज से होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज जदयू, राजद और कांग्रेस जैसे दलों ने मुसलमानों से वोट तो लिया है, लेकिन उन्हें ना तो हिस्सेदारी दी, ना हक, और ना ही उनका विकास किया।
प्रशांत किशोर ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वह उनसे वोट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि केवल यह कह रहे हैं कि अगली बार वोट अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दें।