चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
- Post By Admin on Oct 24 2024

नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद कोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच करेगी, जिसमें जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर. महादेवन शामिल हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मधु कोड़ा की याचिका यह कहते हुए खारिज की थी कि केवल चुनाव लड़ने के उद्देश्य से निचली अदालत के फैसले पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामले में कोड़ा दोषी प्रतीत होते हैं और निचली अदालत के निर्णय पर हस्तक्षेप का कोई ठोस आधार नहीं है।
गौरतलब है कि मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव और राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ए.के. बसु समेत अन्य लोगों को निचली अदालत ने कोयला घोटाले में दोषी ठहराया था। इस फैसले के बाद कोड़ा की चुनावी संभावनाओं पर गहरा असर पड़ा है, लेकिन अब वह सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका के जरिए चुनाव लड़ने का रास्ता साफ करना चाहते हैं।