औरंगजेब की कब्र का नामोनिशान मिटा दो : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल
- Post By Admin on Mar 17 2025

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हाल ही में औरंगजेब की कब्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वह मुग़ल सम्राट, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमि पर आकर स्थानीय लोगों पर अत्याचार किया था, उसका कोई भी नामोनिशान नहीं रहना चाहिए। मोहोल ने यह भी कहा कि औरंगजेब का नाम और उसकी कब्र का महाराष्ट्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह मुग़ल साम्राज्य के अत्याचारों का प्रतीक है।
मुरलीधर मोहोल का कहना था कि, “औरंगजेब ने महाराष्ट्र में आकर न केवल संभाजी महाराज की हत्या की, बल्कि हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को भी नष्ट किया और महिलाओं पर अत्याचार किया।” उन्होंने कहा कि औरंगजेब के नाम और उसकी कब्र को महाराष्ट्र से मिटा दिया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और अन्य कांग्रेस नेताओं का समर्थन औरंगजेब के लिए है, तो उन्हें महाराष्ट्र की जनता से इसका जवाब मिलेगा।
कांग्रेस और यूबीटी पर निशाना
मुरलीधर मोहोल ने आगे कांग्रेस पार्टी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (यूबीटी) पर हमला करते हुए कहा कि अब इन दोनों पार्टियों का हिन्दू शब्द से कोई नाता नहीं रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया है, लेकिन अब यूबीटी इस मुद्दे पर चुप है। उनका मानना था कि कांग्रेस और यूबीटी के विचार अब एक जैसे हो गए हैं और उनका व्यवहार भी वैसा ही हो गया है।
बजरंग दल और वीएचपी का समर्थन
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने भी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी। उन्होंने इसे गुलामी का प्रतीक बताया था। मुरलीधर मोहोल ने इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक सही मांग है और वह पूरी तरह से इस विचार के साथ हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी इस मांग के पक्ष में हैं कि औरंगजेब का नामोनिशान महाराष्ट्र से हटना चाहिए।”
महाराष्ट्र की राजनीति में ताजातरीन बयान
मुरलीधर मोहोल का यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है। जहां एक ओर भाजपा और उनके सहयोगी औरंगजेब के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस का यह मानना है कि ऐसे ऐतिहासिक मुद्दों को तूल देना राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता को नुकसान पहुंचा सकता है।