एआईएडीएमके के हंगामे के कारण अविश्वास प्रस्ताव लटका, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

  • Post By Admin on Mar 19 2018
एआईएडीएमके के हंगामे के कारण अविश्वास प्रस्ताव लटका, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

दिल्ली : विदित हो कि आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी (तेलगु  देशम पार्टी ) एवं विरोधी वाई. एस. रेड्डी (कांग्रेस ) के सांसदों ने आज लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी | 50 से अधिक सांसदों का हस्ताक्षर युक्त दस्तावेज सदन के अध्यक्ष के सम्मुख पेश करने ही वाला था कि एआईएडीएमके समर्थको के हंगामे एवं शोर-शराबे के कारण लोकसभा की माननीय अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन द्वारा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई | जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव अधर में लटक गया |

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के समय न ही हम पक्ष में रहेंगे न ही विपक्ष में , मतदान के समय शिवसेना अनुपस्थित रहेगी | बीजेपी में मोदी सरकार के चार साल बीत जाने पर यह पहला मौका है जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाना चाह रही है | वही अविश्वास प्रस्ताव पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं विपक्षी दल के साथ हूँ उनका जो निर्णय हो वो मान्य है | वही गृह मंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बातचीत को हम तैयार है |