पटपड़गंज से अवध ओझा का चुनाव लड़ना मुश्किल, दिल्ली का वोटर बनने में फंसा पेच
- Post By Admin on Jan 13 2025

नई दिल्ली : दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनावी भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, ओझा का वोट ट्रांसफर दिल्ली में नहीं हो पाया है, जिससे उनका चुनाव लड़ना मुश्किल नजर आ रहा है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में था और दिल्ली में अपना वोट ट्रांसफर करने के लिए उन्होंने 26 दिसंबर को फॉर्म 6 भरकर आवेदन किया था। हालांकि, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वोट ट्रांसफर के लिए फॉर्म 6 नहीं, बल्कि फॉर्म 8 भरना होगा। इस जानकारी के बाद, ओझा ने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भरा। जबकि चुनाव आयोग के मैनुअल के अनुसार, फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने 24 घंटे के भीतर अपना आदेश बदल दिया और यह घोषणा की कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 जनवरी है। जबकि पहले यह 7 जनवरी बताई गई थी। इसके बाद, ओझा का वोट ट्रांसफर नहीं हो सका और अब सवाल उठ रहा है कि वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं।
चुनाव आयोग से मिलेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मैनुअल में यह भी कहा गया है कि अगर वोट ट्रांसफर का आवेदन अंतिम तिथि के बाद भी आता है, तो विशेष मामलों में उस पर विचार किया जा सकता है। ऐसे में, केजरीवाल ने आज दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग से मिलने का ऐलान किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अवध ओझा का वोट ट्रांसफर हो सके और वे पटपड़गंज से नामांकन कर सकें।
क्या यह जानबूझकर किया गया?
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यह कदम जानबूझकर उठाया गया है ताकि ओझा को चुनावी प्रक्रिया से बाहर किया जा सके। उनका कहना था कि ओझा को जानबूझकर वोट ट्रांसफर करने से रोका गया है, जिससे उनके चुनावी अभियान को बाधित किया जा सके।