दिल्ली मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय, तैयारियां शुरू

  • Post By Admin on Feb 17 2025
दिल्ली मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय, तैयारियां शुरू

नई दिल्ली : नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख और समय का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया है। इस समारोह में नए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सदस्य शपथ लेंगे।

19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक, शपथ ग्रहण पर होगी चर्चा

दिल्ली में मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। इस बैठक के एक दिन बाद यानी 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे। साथ ही बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में शुरू हो गई हैं। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की सीटिंग अरेंजमेंट, गेस्ट लिस्ट और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बीजेपी को दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत

बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की। पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 48 सीटों पर विजय प्राप्त की। जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। यह बीजेपी की 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी है। चुनाव नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को हुई थी।

विपक्षी पार्टियों ने शपथ ग्रहण में हो रही देरी पर उठाए सवाल

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बावजूद विपक्षी दल शपथ ग्रहण में हो रही देरी पर सवाल उठा रहे हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने इस संबंध में बयान दिया कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो गए हैं और दिल्लीवालों ने उम्मीद की थी कि 10 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि जनता का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है और इससे बीजेपी के पास दिल्ली में सरकार चलाने के लिए एक भी सक्षम मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं है।

सीएम पद की रेस में कौन-कौन?

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची में कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें प्रवेश वर्मा, बीजेपी के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय प्रमुख हैं। विशेष रूप से प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर चर्चा में आए हैं। वह जाट बिरादरी से आते हैं। हालांकि, बीजेपी के कई नेता मानते हैं कि पार्टी नेतृत्व राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक नेता पर दांव लगा सकता है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है और सभी की नजर अब आगामी शपथ ग्रहण समारोह पर है।