धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का संदेह : 1 से 4:30 के बीच कुछ बड़ा हुआ, नड्डा-रिजिजू की अनुपस्थिति पर भी उठे सवाल
- Post By Admin on Jul 22 2025

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के पीछे की परिस्थितियों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। जहां धनखड़ ने अपने पद से हटने का कारण खराब स्वास्थ्य बताया है, वहीं कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस इस्तीफे को "सिर्फ सेहत की बात नहीं" बताते हुए घटनाक्रम की टाइमलाइन पर ध्यान दिलाया है।
जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि 21 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे धनखड़ ने राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। तय हुआ कि अगली बैठक शाम 4:30 बजे होगी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से नड्डा और रिजिजू उस बैठक में शामिल नहीं हुए और उनकी अनुपस्थिति की कोई सूचना उपराष्ट्रपति को नहीं दी गई।
रमेश ने दावा किया कि इस बीच – दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे के दौरान – कुछ ऐसा जरूर हुआ जिसने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह सिर्फ संयोग था कि दो वरिष्ठ मंत्री बिना बताए गैरहाजिर हो गए और उसके चंद घंटे बाद ही उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया?
रमेश ने लिखा, "हमें उनके स्वास्थ्य का सम्मान करना चाहिए, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि कुछ गंभीर राजनीतिक घटनाएं उस दिन घटीं, जिनके कारण यह चौंकाने वाला इस्तीफा सामने आया।"
अब यह पूरा मामला सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है, तो सत्ता पक्ष अब तक चुप्पी साधे हुए है। क्या यह सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा फैसला था या पर्दे के पीछे कोई बड़ी राजनीतिक पटकथा चल रही थी – यह सवाल अब संसद से सड़क तक गूंजने लगा है।