सीजफायर पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा - अमेरिका के दबाव में सरकार ने पीओके वापस लेने का मौका गंवाया
- Post By Admin on May 11 2025

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भारत-पाक संघर्ष के बीच हाल ही में घोषित सीजफायर को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर किया, जिससे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस हासिल करने का ऐतिहासिक अवसर गंवा दिया।
राशिद अल्वी ने रविवार को कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा था और भारतीय सेना ने तीन दिनों में अपनी ताकत का लोहा मनवाया, तब सीजफायर की घोषणा करना गलत फैसला था। क्या भारत सरकार ने यह कदम उठाने से पहले सभी राजनीतिक दलों से सलाह-मशविरा किया था?"
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वह समय था जब भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस हासिल कर सकता था। अल्वी ने कहा, "हमारी सेना तैयार थी, देश एकजुट था, लेकिन सरकार ने अमेरिका के दबाव में यह ऐतिहासिक मौका गंवा दिया। पीओके हमारे हाथ से निकल गया, जबकि इससे बेहतर अवसर शायद ही कभी आता।"
सीजफायर के बाद सीमा पर शांति बहाली के सवाल पर अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "पाकिस्तान कभी भी सीधे युद्ध नहीं कर सकता, इसलिए वह आतंकवाद का सहारा लेता है। ऐसे में सीजफायर का फैसला खतरनाक साबित हो सकता है।"
इसके साथ ही, अल्वी ने पाकिस्तान को आईएमएफ से मिले एक बिलियन डॉलर के कर्ज का मुद्दा उठाते हुए कहा, "क्या भारत सरकार को अमेरिका पर दबाव नहीं बनाना चाहिए था कि वह पाकिस्तान को यह धनराशि न दे? क्योंकि, पाकिस्तान इन पैसों का इस्तेमाल हथियार खरीदने और हमारे खिलाफ आतंक फैलाने के लिए कर सकता है। भारत अब दूसरा पहलगाम जैसी स्थिति बर्दाश्त नहीं कर सकता।"
कांग्रेस नेता के इस बयान ने एक बार फिर केंद्र सरकार की विदेश नीति और रणनीतिक फैसलों पर बहस छेड़ दी है।