चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का ऐलान
- Post By Admin on Nov 22 2025
नई दिल्ली : देश में चुनावी प्रणाली और लोकतांत्रिक संस्थाओं की भूमिकाओं को लेकर जारी राजनीतिक टकराव के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ बड़े स्तर पर शक्ति-प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने 14 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ महा रैली’ आयोजित करने का एलान किया है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रैली की जानकारी साझा करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप के गंभीर आरोप लगाए। वेणुगोपाल ने कहा कि कथित वोट हेरफेर और चुनावी तंत्र में ‘व्यवस्थित गड़बड़ियों’ के खिलाफ यह रैली देशव्यापी संदेश बनकर उभरेगी।
उन्होंने लिखा कि “वोट चोरी का साया आज हमारी लोकतंत्र व्यवस्था पर सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। संविधान को कमजोर करने की इन कोशिशों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में जनआंदोलन खड़ा करेगी।”
वेणुगोपाल ने दावा किया कि पार्टी को देश के विभिन्न हिस्सों से करोड़ों हस्ताक्षर मिले हैं, जो कथित रूप से मतदाता सूची में जोड़-घटाव, फर्जी वोटरों के पंजीकरण और विरोधी मतदाताओं को हटाए जाने जैसे मामलों पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन पर ‘चुनिंदा चुप्पी’ साधे हुए है और भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए संस्थागत निष्पक्षता से समझौता कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि “जो चुनाव आयोग कभी एक निष्पक्ष अंपायर के रूप में खड़ा था, वह अब सत्तारूढ़ दल के लिए सक्रिय खिलाड़ी की भूमिका निभाता दिख रहा है, जिससे चुनावी मुकाबले में बराबरी के अवसर खत्म हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जब चुनावी संस्थाओं पर हमला “सामने दिखाई दे रहा है”, तब कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती। यह महा रैली, उनके अनुसार, “वोट चोरों से लोकतंत्र वापस लेने की लड़ाई की शुरुआत” है।