मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी: अरविंद केजरीवाल
- Post By Admin on Jan 06 2025

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सीबीआई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मार सकती है।
केजरीवाल का बड़ा दावा
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी।विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।
‘आप’ को बताया कट्टर ईमानदार पार्टी
अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को "कट्टर ईमानदार पार्टी" बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है।"
उन्होंने आगे लिखा, अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।