दिल्ली में भाजपा चलाने जा रही लाडली बहना कार्ड, पीएम मोदी ने दिए संकेत
- Post By Admin on Jan 06 2025

नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियानों को तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुकाबला जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ में महिलाओं के लिए कई योजनाओं का जिक्र करते हुए संकेत दिया कि भाजपा दिल्ली में ‘लाडली बहना योजना’ जैसी स्कीम लाने की तैयारी कर रही है।
महिला वोटर्स पर फोकस
भाजपा ने मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ‘लाडली बहना योजना’ के जरिए महिला वोटर्स को साधने की रणनीति अपनाई थी। अब दिल्ली में भी पार्टी इसी योजना को लागू करने की तैयारी में है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुफ्त राशन जैसी सुविधाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए घर चलाना आसान होगा और बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और नौकरी के लिए सुरक्षित माहौल मिलेगा।
आप की ‘महिला सम्मान योजना’ को चुनौती
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया है। जिसके तहत हर महिला को 2100 रुपए मासिक सहायता देने का वादा किया गया है। ‘आप’ ने इस योजना के तहत पीले कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया है। पार्टी को उम्मीद है कि इस योजना से महिलाओं का बड़ा समर्थन मिलेगा।
भाजपा इसे चुनौती देने के लिए ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 2100 रुपए से अधिक राशि देने का वादा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा 2500 रुपए मासिक की घोषणा कर सकती है। भाजपा के एक नेता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उनकी पार्टी 2100 रुपए का ऐलान करने वाली थी, यह जानकर 'आप' ने अपनी योजना में 1000 रुपए को बढ़ाकर 2100 कर दिया। उन्होंने बताया कि भाजपा अब इससे कुछ अधिक राशि देने का वादा कर सकती है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि 2500 रुपए का वादा किया जा सकता है।
पीएम मोदी के संकेत और भाजपा की रणनीति
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “महिलाओं के हित में केंद्र सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। भाजपा की राज्य सरकारें भी माताओं-बहनों के लिए विशेष योजनाएं चला रही हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं की बचत बढ़ेगी और उनकी जिंदगी आसान होगी।”
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि पार्टी जल्द ही अपने संकल्प पत्र में इस योजना का ऐलान करेगी। इसके तहत घर-घर जाकर महिलाओं को पर्ची दी जाएगी जिसमें योजना की जानकारी होगी।
भाजपा का दांव: मुफ्त योजनाएं जारी रखने का वादा
पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली में मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी। इससे आम आदमी पार्टी के उस दावे को कमजोर करने की कोशिश की गई है, जिसमें वह मुफ्त सुविधाओं को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताती है।
भाजपा और आप के बीच सीधी टक्कर
दिल्ली की राजनीति में महिलाओं का वोट हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता है। आम आदमी पार्टी जहां ‘महिला सम्मान योजना’ के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा ‘लाडली बहना योजना’ के जरिए अपना समर्थन बढ़ाना चाहती है।