चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा, पानी के गलत बिल भरने की जरूरत नहीं
- Post By Admin on Jan 04 2025

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए दिल्ली के लोगों को राहत का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत हैं, उन्हें इन बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। केजरीवाल ने यह वादा किया कि चुनाव के बाद उनकी सरकार बनने पर सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करवा रही है। हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। इसके तहत 12 लाख से अधिक परिवारों के पानी के बिल जीरो आते हैं। लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, कुछ गड़बड़ी हुई जिससे लोगों को लाखों-हजारों के बिल मिलने लगे। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और लोग इससे परेशान हैं।”
चुनाव बाद बिल माफी की गारंटी
केजरीवाल ने अपने संबोधन में जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत आए हैं, वे बिल का भुगतान न करें। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी यह वादा कर चुका हूं और आज सार्वजनिक मंच से दोबारा कह रहा हूं। चुनाव के बाद जब आप सरकार बनेगी, तो हम इन गलत बिलों को माफ कर देंगे। यह मेरी गारंटी है। किसी को भी चिंतित या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है।”
नवंबर में भी किया था वादा
यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने पानी के बिल माफी का वादा किया हो। इससे पहले नवंबर में भी उन्होंने जनता से अपील की थी कि यदि उनकी पार्टी फरवरी में सत्ता में आती है, तो पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था, “हमारी सरकार आने के बाद दोबारा जीरो बिल का सिलसिला शुरू होगा।”
दिल्ली के कई लोगों ने दावा किया है कि उनकी पानी की खपत कम होने के बावजूद हजारों और लाखों के बिल आ रहे हैं।