AAP को लगा झटका, स्वाति मालीवाल ने किया तीखा प्रहार
- Post By Admin on Oct 08 2024

नई दिल्ली : हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। किंगमेकर बनने की उम्मीद लेकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) का इस बार खाता खुलने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। पार्टी ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसका वोट शेयर 2 फीसदी से भी कम रहा। यह निराशाजनक प्रदर्शन आप के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है। इस बीच, पार्टी की बागी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पार्टी नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है।
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनके गृह राज्य में जमानतें भी नहीं बच रही हैं।
मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस के वोट काटने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, खुद आज INDIA अलायन्स से गद्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।'
स्वाति मालीवाल ने पार्टी नेतृत्व को चेताते हुए कहा कि, अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आंखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।