लहंगे के साथ कौन-सी फुटवियर हैं बेस्ट, जानिए 5 ट्रेंडी विकल्प जो देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

  • Post By Admin on Jul 04 2025
लहंगे के साथ कौन-सी फुटवियर हैं बेस्ट, जानिए 5 ट्रेंडी विकल्प जो देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

नई दिल्ली : शादी, त्योहार या पारिवारिक फंक्शन हो—लहंगा पहनना हर महिला की पहली पसंद होती है। लेकिन परफेक्ट लुक सिर्फ लहंगे से नहीं बनता, बल्कि इसके साथ पहनी गई फुटवियर भी उतनी ही अहम होती है। सही फुटवियर न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाती है, बल्कि दिनभर आराम भी सुनिश्चित करती है। फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, लहंगे के साथ ये पांच तरह की फुटवियर ट्रेंड में हैं और हर मौके पर आपको बनाएंगी खास।

पारंपरिक जूतियां – एवरग्रीन और एथनिक
अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो कढ़ाईदार पंजाबी या राजस्थानी जूतियां लहंगे के साथ परफेक्ट मेल बनाती हैं। ये न सिर्फ बेहद खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक रहती हैं। पारंपरिक डिजाइनों और चमकीले रंगों में उपलब्ध जूतियां आपकी आउटफिट की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती हैं।

हील्स – एलिगेंट और फॉर्मल लुक के लिए
हील्स लहंगे को एक एलिगेंट टच देती हैं। ये न सिर्फ हाइट बढ़ाती हैं, बल्कि पूरे सिल्हूट को भी ग्रेसफुल बनाती हैं। खासकर अगर आप भारी या फ्लेयर्ड लहंगा पहन रही हैं, तो हील्स से लुक और बेहतर निखरता है। बस ध्यान रखें कि आरामदेह हील्स चुनें ताकि लंबे समय तक खड़े रहना मुश्किल न हो।

स्टाइलिश वेजेस – स्टाइल और आराम का कॉम्बिनेशन
अगर आप चाहते हैं कि आपके फुटवियर्स स्टाइलिश भी हों और कम्फर्टेबल भी, तो वेजेस बेस्ट ऑप्शन हैं। वेज हील्स फंक्शन या शादी जैसे लंबे कार्यक्रमों के लिए आदर्श हैं। इनकी डिजाइन भी ट्रेंडी होती है और पैर को सही सपोर्ट भी देती है।

ब्लॉक सैंडल – मॉडर्न लुक के लिए ट्रेडिशनल ट्विस्ट
ब्लॉक हील सैंडल्स आजकल बेहद फैशनेबल हैं। चौड़ी हील और बैलेंस्ड डिजाइन के कारण ये न केवल स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि लंबे समय तक पहनने में भी आरामदायक होती हैं। इन्हें फ्लोरल या सिंपल लहंगे दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।

स्नीकर्स – जब ट्रेडिशन में घुले ट्रेंडी रंग
अगर आप ट्रडिशनल आउटफिट में मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो सिंपल व्हाइट या ब्लैक स्नीकर्स शानदार विकल्प हैं। कई यंग गर्ल्स और ब्राइड्स अब अपने संगीत या हल्दी जैसे फंक्शन में लहंगे के साथ स्नीकर्स कैरी कर रही हैं। यह न केवल ट्रेंडी लगता है बल्कि डांस और मूवमेंट में भी सुविधा देता है।

लहंगे के साथ सही फुटवियर का चुनाव करना सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि पूरे लुक को परफेक्ट बनाने की कुंजी है। चाहे आप पारंपरिक जूतियां चुनें या मॉडर्न स्नीकर्स, महत्वपूर्ण यह है कि आप उसमें आत्मविश्वास और सहजता महसूस करें। इस सीजन, अपने ट्रेडिशनल लुक को फुटवियर के सही चयन से दीजिए नया आयाम।