फाउंडेशन का जादू : सिर्फ बेस नहीं, मेकअप में इन अनोखे तरीकों से भी करें इस्तेमाल

  • Post By Admin on Jul 04 2025
फाउंडेशन का जादू : सिर्फ बेस नहीं, मेकअप में इन अनोखे तरीकों से भी करें इस्तेमाल

नई दिल्ली : मेकअप की दुनिया में फाउंडेशन को अक्सर सिर्फ एक बेस प्रोडक्ट के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके इससे कहीं ज्यादा हैं। यह न सिर्फ त्वचा की रंगत को समान करता है बल्कि मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में भी मदद करता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप औरों से अलग और ज्यादा असरदार लगे, तो फाउंडेशन के इन स्मार्ट उपयोगों को जरूर अपनाएं।

लिपस्टिक के बेस के तौर पर करें इस्तेमाल
हल्की या ज्यादा चमकदार लिपस्टिक को और आकर्षक बनाना हो तो फाउंडेशन आपके काम आ सकता है। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर थोड़ा फाउंडेशन लगाएं। इससे न केवल लिपस्टिक का रंग उभर कर आएगा, बल्कि वह लंबे समय तक टिकी भी रहेगी।

आईशैडो को बनाएं लॉन्ग-लास्टिंग
आईशैडो लगाने से पहले पलकों पर फाउंडेशन लगाएं। यह न सिर्फ आईशैडो को धुंधला होने से रोकेगा, बल्कि उसके रंग को भी और गहराई देगा, जिससे आपकी आंखों का लुक और भी प्रभावशाली नजर आएगा।

दाग-धब्बे छिपाने में कारगर
चेहरे पर मौजूद हल्के दाग-धब्बे या असमान रंगत को छिपाने के लिए फाउंडेशन एक बेहतरीन उपाय है। फाउंडेशन को सीधे उस हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से ब्लेंड करें और एक साफ-सुथरी, स्मूद त्वचा पाएं।

ब्लश की जगह दे सकता है नैचुरल ग्लो
अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो फाउंडेशन की मदद से गालों पर नैचुरल रंगत लाई जा सकती है। हल्के हाथों से फाउंडेशन को गालों पर लगाने से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और मेकअप भी फ्रेश बना रहता है।

कंसीलर की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
फाउंडेशन को कंसीलर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आंखों के नीचे, नाक के आसपास या चेहरे के अन्य हिस्सों में, जहां भी कवरिंग की जरूरत हो, वहां फाउंडेशन लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।

अब फाउंडेशन को सिर्फ एक बेस प्रोडक्ट समझना पुरानी बात हो गई है। इसकी बहुपयोगिता इसे मेकअप का एक अनिवार्य और स्मार्ट टूल बना देती है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप न सिर्फ समय बचा सकती हैं, बल्कि अपने लुक को भी प्रोफेशनल टच दे सकती हैं।