साँस कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय तृतीय बैच का प्रशिक्षण आयोजित

  • Post By Admin on Jan 23 2025
साँस कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय तृतीय बैच का प्रशिक्षण आयोजित

लखीसराय : जिले के सदर अस्पताल के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से साँस कार्यक्रम के तहत तृतीय बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन-सह-सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, लखीसराय और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विभूषण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सिविल सर्जन ने बताया कि साँस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में निमोनिया के प्रबंधन और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना है। इसके तहत तीन प्रमुख रणनीतियाँ अपनाई जा रही हैं उपचारात्मक प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य कर्मियों का कौशल विकास और समुदाय व संस्थानों में जागरूकता अभियान।

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विभूषण कुमार, स्टाफ नर्स भारती कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर नीलू प्रसाद ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निमोनिया की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों में निमोनिया के शुरुआती लक्षण, सुरक्षात्मक उपाय, टीकाकरण और रेफरल प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।

साँस कार्यक्रम से शिशु मृत्यु दर में कमी की उम्मीद
डॉ. विभूषण कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर साँस कार्यक्रम की शुरुआत 12 नवंबर 2024 को हुई थी। इसका लक्ष्य शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया के लक्षणों की पहचान कर समय पर उपचार प्रदान करना है। इस पहल से शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।

प्रशिक्षण में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और स्टाफ नर्सों को निमोनिया के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद है।