परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने की तैयारी तेज़, स्वास्थ्य विभाग की बैठक सम्पन्न

  • Post By Admin on Jul 09 2025
परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने की तैयारी तेज़, स्वास्थ्य विभाग की बैठक सम्पन्न

लखीसराय : आगामी विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा (27 जून से 31 जुलाई 2025) को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु मंगलवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग और जीविका के बीच महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन-सह-सचिव ने की।

बैठक में डीपीएम, डीएस, एचएम मैनेजर, डीसीएम, जीविका के एचएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, बीएम, एफपी काउंसलर, पीएफआई, पीएसआई और पिरामल प्रतिनिधि समेत जिले व प्रखंड स्तरीय कई अधिकारी व कर्मी शामिल हुए।

घर-घर संपर्क अभियान जारी, 11 जुलाई से मिलेंगी सेवाएं

सिविल सर्जन ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक आशा और सीएम जीविका कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों की लाइन लिस्टिंग की जा रही है। इसके बाद 11 से 31 जुलाई तक इच्छुक लाभार्थियों को बंध्याकरण, आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, माला-एन और छाया जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

सेवा योजना और लक्ष्य तय

परिवार नियोजन सेवाओं के सशक्त क्रियान्वयन हेतु एफडीएस (Fixed Day Services) योजना के तहत यह तय किया गया कि:

  • प्रत्येक प्रखंड में सप्ताह में दो दिन महिला और पुरुष नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

  • जिला अस्पताल में प्रतिदिन यह सेवाएं दी जाएंगी।

  • "अंतरा" इंजेक्शन के लिए 1% योग्य दंपतियों को लक्ष्य में शामिल किया गया है।

सेवा बढ़ी, नसबंदी में गिरावट

वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि महिला व पुरुष नसबंदी की संख्या में कमी दर्ज की गई है, जबकि पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा, माला-एन और छाया जैसी आधुनिक सेवाओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की भी समीक्षा की गई।

11 जुलाई को स्वास्थ्य मेला और मीडिया ब्रीफिंग

परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 11 जुलाई को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, आरएच और जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला और मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन होगा। वहीं 10 जुलाई को सभी प्रखंडों में अंतरविभागीय बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि परिवार नियोजन कार्यक्रम में समन्वय को लेकर रणनीति तय करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जागरूकता, समन्वय और सेवाओं की सहज उपलब्धता के माध्यम से जिले में परिवार नियोजन को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार किया जाए।