सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Feb 01 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

लखीसराय : सदर अस्पताल, लखीसराय के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन-सह-सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रामगढ़ चौक, हलसी, लखीसराय सदर और बड़हिया के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।  

बैठक के दौरान जिला योजना समन्वयक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसमें प्रसव पूर्व जांच, बाह्य कक्ष सेवा, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, गैर-संचारी रोग, टेलीमेडिसिन, भव्या, स्कैन एंड शेयर, गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग आदि शामिल रहे। समीक्षा के दौरान 10 बेहतर प्रदर्शन करने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटरों और 3 कमजोर प्रदर्शन करने वाले केंद्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की पहचान की गई और उनसे कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।  

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को भव्या ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक बाह्य कक्ष सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। भव्या कोऑर्डिनेटर श्री चंदन कुमार ने ओपीडी संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की, जिस पर सिविल सर्जन ने आवश्यक निर्देश जारी किए।  

समीक्षा बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं को 102 एंबुलेंस के माध्यम से संस्थागत प्रसव हेतु प्रखंड या जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करें। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि 28 दिन से कम उम्र का कोई नवजात बीमार पाया जाता है, तो उसे तत्काल स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में रेफर करने के निर्देश दिए गए।  

बैठक में 102 के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर श्री कन्हैया कुमार ने 102 एंबुलेंस सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने और कॉल प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से पालन करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।