स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए अहम निर्देश
- Post By Admin on Feb 24 2025
 
                    
                    लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के पदाधिकारी व सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का आयोजन 
बैठक में बताया गया कि आगामी 4 मार्च को राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं की देखरेख में दवा खिलाई जाएगी। किसी को भी दवा घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। छूटे हुए बच्चों को 7 मार्च को दवा दी जाएगी, और इसकी रिपोर्टिंग आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन
स्वास्थ्य संस्थानों में एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (Quick Response Team) बनाने का निर्देश दिया गया, जो किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में आवश्यक सहयोग प्रदान कर सके।
NCD स्क्रीनिंग अभियान
डीएम ने बताया कि पूरे बिहार में 40 दिनों का विशेष NCD (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग अभियान चल रहा है, जिसके तहत जिले में प्रतिदिन 8,545 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन डीएम लखीसराय के समक्ष NCD, टीबी और आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की जाएगी।
कमजोर बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
NBCC, NBSU और SNCU इकाइयों के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए अधिक से अधिक कमजोर बच्चों को भर्ती कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का निर्देश दिया गया। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशा, एएनएम, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
JSBY बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश
डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रसव के बाद आधार और बैंक खाता विवरण के अभाव में जिन महिलाओं को सहयोग राशि नहीं मिली है, उनकी सूची प्रत्येक सोमवार को संबंधित बीडीओ के समक्ष प्रस्तुत की जाए। बीडीओ के सहयोग से सभी महिलाओं को शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
टीबी मरीजों के लिए पोषण अभियान
टीबी मरीजों को पोषण अभियान के तहत पोषाहार उपलब्ध कराने और निक्षय मित्र योजना के तहत मरीजों को गोद लेने की अपील की गई। डीएम ने जिले में कम से कम 100 लोगों को निक्षय मित्र के रूप में जोड़ने का लक्ष्य तय किया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को इन निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
     
     
    .jpg) 
    .jpg)