11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

  • Post By Admin on Jun 20 2024
11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम एवं विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय अभिसरण कार्यक्रम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए जहां परिवार नियोजन के संसाधनों का प्रयोग समाज के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके उपरांत उन क्षेत्रों में खासकर परिवार नियोजन का कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों को आशा तथा जीविका के सीएनआरपी के द्वारा जागरुक कर परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए।

11 जुलाई को निर्धारित विश्व जनसंख्या दिवस को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जबकि 27 जून से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के आयोजन की तैयारी पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। पखवाड़ा के दौरान प्रथम चरण में  27 जून से 10 जुलाई तक आशा तथा जीविका की कम्युनिटी मोबिलाइज एवं सीएनआरपी के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा। जिसके अनुसार इच्छुक लाभार्थियों को मोबिलाइज करने का कार्य भी किया जाएगा।

इसके उपरांत 11 जुलाई से प्रारम्भ कर 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत सभी इच्छुक लाभार्थियों को उनके इच्छा के अनुसार परिवार नियोजन के साधन मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमे कंडोम, माला एन, छाया, अंतरा, कॉपर टी आदि शामिल रहेंगे। जबकि इसी दौरान महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी का लाभ चिन्हित लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाएगा। इस पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु 2 जुलाई से 6 जुलाई तक सारथी रथ चलाकर प्रचार प्रसार कराया जाएगा।

11 जुलाई को विशेष रूप से सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। सभी एचएससी पर जुलाई माह के प्रथम बुधवार को परिवार नियोजन दिवस आयोजित करते हुए सीएचओ द्वारा सभी एचएससी पर अंतरा मेला लगाया जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम में जीविका के सहयोग से जिला में परिवार नियोजन अभिसरण जिसके तहत स्केल अप फेज में पूरे जिला में सीएम एवं सीएनआरपी के द्वारा जीविका एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए सदस्यों को चिन्हित कर उन्हें परिवार नियोजन के साधन को अपनाने हेतु मोबिलाइज करने का कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 27 जून से पहले सभी प्रखंड में जीविका, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज तथा विकास मित्र के साथ समन्वय मीटिंग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु  कार्य योजना तैयार किया जाए। इसके उपरांत प्रखंड के सभी आशा, एएनएम, सीएनआरपी का उन्मुखीकरण किया जाएगा।

सिविल सर्जन पुरुष नसबंदी की विफलता, उपलब्धि अत्यंत कम रहने पर इस पर खास तौर से ध्यान केंद्रित करने पर बल देते हुए कहा कि सभी प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें।बैठक में सिविल सर्जन डॉ. बी.पी. सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ. अशोक भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, जिला समन्वयक सुनील कुमार, लेखा एवं अनु श्रवण पदाधिकारी, जीविका से संबंधित अधिकारी आदी उपस्थित थे।