दून मेडिकल कॉलेज : 500 बेड क्षमता के अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शिलान्यास

  • Post By Admin on Mar 31 2023
दून मेडिकल कॉलेज : 500 बेड क्षमता के अस्पताल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे शिलान्यास

देहरादून : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज (शुक्रवार) दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल सहित तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रुद्रप्रयाग व नैनीताल के लिए स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि मांडविया मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में करीब 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेड क्षमता के अस्पताल और ईसीआरपी-2, प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत तीन जनपदों श्रीनगर (पौड़ी), रुद्रप्रयाग व नैनीताल के लिए स्वीकृत 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करीब 3 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह नई दिल्ली रवाना होंगे। मांडविया का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे बैठक का कार्यक्रम भी है।