केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी कंगना रनौत की इमरजेंसी, नागपुर में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
- Post By Admin on Jan 13 2025

नागपुर : कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। इस मौके पर कंगना ने कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। जिनमें वह नितिन गडकरी और अनुपम खेर के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में कंगना और गडकरी थिएटर के अंदर फिल्म देखते हुए दिख रहे हैं। अनुपम खेर भी उनके साथ बातचीत करते नजर आए। गडकरी के हाव-भाव से यह साफ झलक रहा था कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई।
कंगना ने 11 जनवरी को सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनिंग की जानकारी दी थी। उन्होंने साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि यह स्क्रीनिंग खास तौर पर नितिन गडकरी के लिए रखी गई है।
कुछ दिनों पहले कंगना ने अनुपम खेर की मां दुलारी से मुलाकात की थी। अनुपम खेर ने इस मुलाकात का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "कंगना और दुलारी: पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएं।" कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक तय किया कि वो मां से आशीर्वाद लेना चाहेगी! मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला।इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया! लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया।इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी ज़िक्र हुआ। मां का बेहतरीन डायलॉग, “ कपड़ो से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए!”
कंगना रनौत द्वारा निर्देशित 'इमरजेंसी' भारत में 1975 में लगे आपातकाल की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
कंगना इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक मानती हैं। 'इमरजेंसी' एक राजनीतिक ड्रामा है, जो उस समय के घटनाक्रम और उसकी जटिलताओं को दर्शाने का प्रयास करती है।