किंजल की भूमिका निभाने वाली निधि शाह पहुंची बाबा महाकाल के दरबार में
- Post By Admin on Apr 18 2023

उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार में मंगलवार सुबह होने वाली भस्मारती में टीवी धारावाहिक अनुपमा में किंजल की भूमिका निभाने वाली निधि शाह ने अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दोरान वह अपने साथ भगवान विष्णु को भगवान महाकाल से मिलवाने के लिए लाईं।
बता दें कि निधि शाह ने नंदी हाल में बैठकर भस्मआरती के दर्शन किए। आरती के बाद महाकाल का पूरे परिवार ने जलाभिषेक किया। अनुपमा धारावाहिक में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बाबा महाकाल की भस्म आरती के बहुत अच्छे दर्शन हुए हैं। भस्म, पंचामृत अभिषेक और आरती देख रोम रोम भक्ति मय हो गया। आरती में शामिल होकर बहुत खुश हुं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान महाकाल के दर्शन करवाने के लिए विष्णु को साथ लेकर आई थी सभी भगवान के साथ दर्शन किया हैं। उन्होंने बताया कि अनुपमा धारावाहिक में अच्छा काम कर रही हुं। आने वाले दिनों में वेब सीरीज और अन्य धारावाहिको में काम करूंगी।