अनिरुद्धाचार्य ने माँगी माफ़ी, कहा जब तक सांस रहेगी तब तक सतानत की ही बात करूंगा

  • Post By Admin on Oct 10 2024
अनिरुद्धाचार्य ने माँगी माफ़ी, कहा जब तक सांस रहेगी तब तक सतानत की ही बात करूंगा

नई दिल्ली : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनने पर अपने समर्थकों से माफी मांगी है। दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने से पहले मेकर्स ने अनिरुद्धाचार्य को शो में आने का ऑफर दिया था। लेकिन, अनिरुद्धाचार्य ने यह कहकर शो का ऑफर ठुकरा दिया था कि, सलमान खान का रिएलिटी शो सनातन धर्म के खिलाफ है। ऐसे में जब दर्शकों ने उन्हें ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर पर देखा तो वह दंग रह गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य महाराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जिसपर अनिरुद्धाचार्य
महाराज का माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। 

क्या कहा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने :

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज कहते हैं कि, यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दस सारे सनातनियों से क्षमा प्रार्थी  है। आप जरूर क्षमा कीजिएगा क्योंकि मेरे वहां जाने का उद्देश्य सिर्फ सनातन का प्रचार करना था।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं एक बार फिर आप से कह दूं, करोड़ों बार आप से क्षमा मांगूंगा, लेकिन एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस में नहीं गया। बिग बॉस के जो भीतर जाने वाले सदस्य हैं 18, मैं उनका हिस्सा नहीं रहा। मैं अतिथि के रूप में सिर्फ आशीर्वाद देने गया था।

अनिरुद्धाचार्य ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि, अतिथि के रूप में जाकर मैंने सबको गीता के बारे में बताया। मैंने वहां अच्छी बातें कीं। यदि मेरे वहां गीता देने से, यदि गीता का प्रचार करने से,जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा, यदि राधे-राधे बोलने से, यदि मेरे द्वारा गीता देने से, किसी सनातनी की भावनाएं आहत हुई हैं तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमा प्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न तब तक सतानत की ही बात करूंगा।