सेना भर्ती रैली में पूर्वी चंपारण के युवा अग्निवीर जीडी के लिए हुए शामिल

  • Post By Admin on Jul 11 2024
सेना भर्ती रैली में पूर्वी चंपारण के युवा अग्निवीर जीडी के लिए हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित अग्निवीर (जीडी) की भर्ती रैली में पूर्वी चंपारण जिले के युवा चक्कर मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। गर्मी के मौसम के बावजूद भी युवाओं का जोश और जुनून देखने लायक था। आज की भर्ती रैली में लगभग 920 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए दौड़ सुबह 4:00 बजे शुरू की गई। युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।

बारकोड रीडर और बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग

रैली स्थल पर बारकोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों के ऐडमिट कार्ड को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की गई। रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद, बैच की क्रम संख्या के अनुसार उन्हें 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेना पड़ा। इस पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करने के बाद, सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा कम्प्यूटर में दर्ज किया जा रहा है। रैली स्थल पर अभ्यर्थियों और उनके तमाम दस्तावेजों की सैन्य टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।

सफल और योग्य उम्मीदवारों को शाम 5 बजे के बाद मेडिकल जांच हेतु मेडिकल स्लिप जारी की जाती है। अगले दिन सुबह या निर्धारित दिन को लगभग 5:30 बजे से सफल अभ्यर्थियों की सैन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मेडिकल जांच प्रक्रिया शुरू होती है।