नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का सफल आयोजन, 60 में से 37 अभ्यर्थियों का चयन

  • Post By Admin on Sep 28 2024
नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का सफल आयोजन, 60 में से 37 अभ्यर्थियों का चयन

लखीसराय : शनिवार को जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन जिला नियोजन कार्यालय के तत्वाधान में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय की देखरेख में हुआ। 

कैंप में कुल 60 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 37 अभ्यर्थियों का सफलतापूर्वक चयन किया गया। श्रीमती राय ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार पटना के निर्देशों के तहत किया गया। 

इंडियन इंडस्ट्री सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आशीष रंजन ने कैंप में उपस्थित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया और हेल्पर एवं टेकनीशियन के पदों के लिए 37 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। 

कैंप में उपस्थित निम्न वर्गीय लिपिक नितिश कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनोज कुमार और अन्य कर्मचारियों ने रोजगार के अवसरों के संबंध में जानकारी दी और नियोजन कार्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। 

इस सफल आयोजन ने न केवल अभ्यर्थियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए बल्कि रोजगार हेतु मार्गदर्शन करने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। जिला नियोजन कार्यालय की इस पहल की सराहना की गई, जो युवा बेरोजगारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।