पेपर लीक कांड : राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

  • Post By Admin on Aug 28 2025
पेपर लीक कांड : राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य की चर्चित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने पेपर लीक और धांधली के गंभीर आरोपों को देखते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर दी है।

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति समीर जैन की बेंच ने 14 अगस्त को मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। इस परीक्षा के जरिए 892 पदों पर भर्ती की जानी थी। चयनित कुछ अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद फील्ड पोस्टिंग भी दी गई थी, लेकिन जनवरी 2025 में कोर्ट के आदेश के बाद उनकी ट्रेनिंग और पोस्टिंग रोक दी गई थी।

परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की शिकायतों के बाद राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जांच कर रही है। अब तक इस मामले में 68 सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

जुलाई में सुनवाई के दौरान चयनित उम्मीदवारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन माथुर ने दलील दी थी कि भर्ती रद्द न करने का निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर लिया गया था, जिसे चुनौती नहीं दी गई, इसलिए याचिका खारिज होनी चाहिए। हालांकि, जस्टिस समीर जैन ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। इसमें कोचिंग संस्थानों, परीक्षा केंद्रों और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्यों की मिलीभगत के गंभीर आरोप हैं।

अंततः 28 अगस्त को हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर दिया।