नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित, सैंकड़ों अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

  • Post By Admin on Feb 21 2024
नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित, सैंकड़ों अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

लखीसराय : एक दिवसीय संकल्प योजना के अन्तर्गत बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र महिसोना, लखीसराय (DRCC) के प्रांगण में  नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। जिला अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री जैनेन्द्र कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पदाधिकारी लखीसराय श्री अमित विक्रम, डी०आर०सी०सी० प्रबंधक श्री संजय कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक श्री नितीश कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ श्री रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधक श्री सुधांशु शेखर, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री अनोज कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को स्वरोजगार कर नियोजक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे की राज्य से पलायन रूकने के साथ ही रोजगार की संभावना में बढ़ोतरी हो सके। वहीं, KYP, SHA स्टुडेण्ट क्रेडिट कार्ड, PMGEP मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पी० एम० विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जानकारी प्रदान कर बेरोजगारों को प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जिला नियोजनालय से बेरोजगार युवक एवं युवतियों को लाभांवित होने के लिए विभिन्न जानकारी दी गई। 

• समुन्द्र पार ब्यूरो : जिसके माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां जिला नियोजनालय में पंजीकृत होकर विदेश में नौकरी करने सुरक्षित पूर्वक जा सकते है।

• NCS पोर्टल पर निबंधन:  इसके माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां इस पर निबंधन कराकर रोजगार एवं व्यवसायिक, कैरियर, मार्गदर्शन, प्राप्त कर सकते हैं।

• जिला नियोजनालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को स्टडी किट एक हजार रूपए (1000 रु० तक) में प्राप्त करने की सुविधा है।

• श्रम संसाधन के (BSDM, ITI) आदि द्वारा संचालित व्यवसायिक ट्रेडों में ट्रेनिंग करने वाले युवक एवं युवतियां जो एक वर्ष पूर्व से NCS पोर्टल पर निबंधित है उन्हें पाँच हजार रूपए (5000) तक का टूल किट प्रदान करने की सुविधा है।

• प्रत्येक माह 2-4 लगने वाले जॉब कैम्प में प्राईवेट नौकरी प्राप्त करने की सुविधा।

• नियोजनालय में उपलब्ध लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक एवं युवतियां 10:00 बजे से 05:00 बजे तक अध्ययन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार लोगों के लिए चलाए जा रहे केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने हेतु स्टॉल लगाकर सूचनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम में 10 निजी क्षेत्र के नियोजक सम्मिलित हुए। इस रोजगार मेले में आए हुए कुल 540 अभ्यर्थियों में से नियोजकों द्वारा 256 आवेदन स्वीकार किए गए। जिनमें 202 अभ्यर्थियों का स्थल चयन किया गया एवं कुछ नियोजक द्वारा शेष अभ्यार्थियों का अंतिम चयन के लिए प्रक्रियाधीन है।

जिला स्तरीय एक दिवसीय संकल्प योजना के अन्तर्गत नियोजन-सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का समापन जिला नियोजन पदाधिकारी श्री जैनेन्द्र कुमार द्वारा सभी आए हुए नियोजक एवं मेले में विभिन्न विभागीय स्टॉल के सभी कर्मी को धन्यवाद के साथ किया गया।