भारतीय टेक इंडस्ट्री अमेरिका में लोकल स्किलिंग और भर्ती को देगी बढ़ावा : नैसकॉम

  • Post By Admin on Sep 22 2025
भारतीय टेक इंडस्ट्री अमेरिका में लोकल स्किलिंग और भर्ती को देगी बढ़ावा : नैसकॉम

नई दिल्ली : भारतीय आईटी और टेक इंडस्ट्री अमेरिका में लोकल अपस्किलिंग और भर्ती पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च कर रही है। नैसकॉम ने सोमवार को बताया कि इससे अमेरिका में स्थानीय कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हुई है और कंपनियों की एच-1बी वीजा पर निर्भरता कम हो रही है।

नैसकॉम के अनुसार, "2026 से लागू होने वाली नई फीस कंपनियों को अमेरिका में स्किलिंग प्रोग्राम को मजबूत करने और लोकल हायरिंग बढ़ाने का समय देगी।" आंकड़ों के अनुसार, 2015 में प्रमुख भारतीय कंपनियों को 14,792 एच-1बी वीजा जारी किए गए थे, जो 2024 में घटकर 10,162 रह गए।

नैसकॉम ने कहा कि टॉप 10 भारतीय और भारत से जुड़ी कंपनियों में एच-1बी कर्मचारी कुल कर्मचारियों का 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जिससे इस ट्रेंड का सेक्टर पर बहुत कम असर पड़ेगा। एच-1बी वीजा हाई-स्किल्ड कर्मचारियों के लिए है और अमेरिकी वर्कफोर्स का केवल एक छोटा हिस्सा है।

इंडस्ट्री बॉडी ने जोर देकर कहा कि स्किल्ड लोगों की आवाजाही कंपनियों को रिसर्च और ग्लोबल इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद करती है और अमेरिका में आर्थिक विकास को मजबूत करती है।

व्हाइट हाउस ने 20 सितंबर को एच-1बी वीजा आवेदन पर 1 लाख डॉलर सालाना फीस लगाने का नियम स्पष्ट किया। यह केवल नए आवेदनों पर लागू होगा और मौजूदा वीजा होल्डर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।