असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में वैकेंसी घटी, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

  • Post By Admin on Jan 11 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में वैकेंसी घटी, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 30 विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि, भर्ती की वैकेंसी में एक पद की कमी की गई है। पहले 575 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 574 हो गई है। संगीत विषय में वैकेंसी की संख्या 7 से घटाकर 6 कर दी गई है।

कुल पद और प्रमुख विषय:

भूगोल के लिए 60 पद, हिंदी के लिए 58 पद, राजनीति विज्ञान के लिए 52 पद, इतिहास के लिए 31 पद, अर्थशास्त्र के लिए 23 पद, अंग्रेजी के लिए 21 पद, संस्कृत के लिए 26 पद, समाजशास्त्र के लिए 24 पद, वनस्पति शास्त्र के लिए 42 पद, केमिस्ट्री के लिए 55 पद, गणित के लिए 24 पद, फिजिक्स के लिए 11 पद और प्राणी शास्त्र के लिए 38 पद निर्धारित किए गए है।

आयु सीमा में छूट:

पद क्रम संख्या 1 से 4, 6 से 13, 15 से 26 और 28 से 29 तक के पदों के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके तहत, अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2025 तक आयु सीमा से अधिक होने पर एक वर्ष की छूट मिलेगी।

पद क्रम संख्या 5, 14 और 27 के पदों के लिए 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

पद क्रम संख्या 30 (डांस) के लिए आयु सीमा में कोई छूट नहीं मिलेगी, क्योंकि यह पद पहली बार विज्ञापित किया गया है।

आरक्षित वर्गों को छूट:

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। इन वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन: चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 15600-39100 रुपये (ए लेवल-10) के अनुसार मिलेगा।

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में दो मुख्य चरण होंगे:

1. लिखित परीक्षा: यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों पर आधारित होगी। कुल 200 अंक की परीक्षा में तीन पेपर होंगे। दो पेपर विषय संबंधित होंगे (75-75 अंक के) और तीसरा पेपर राजस्थान जनरल स्टडीज का होगा (50 अंक का)।

2. इंटरव्यू: यह 24 अंकों का होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन शुरू होने की तिथि: 12 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2025

यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरने होंगे।