UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

  • Post By Admin on Jan 22 2025
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 22 जनवरी 2025 को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस समेत विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आज से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।

आवेदन की योग्यता

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (बैचलर डिग्री) होना आवश्यक है। बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें मुख्य परीक्षा के समय डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए अतिरिक्त योग्यता:

भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स या जूलॉजी। एग्रीकल्चर या फॉरेस्ट्री। इंजीनियरिंग किसी एक विषय में स्नातक होना चाहिए।

आयु सीमा और छूट

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट। एससी, एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट। वहीं, शारीरिक अशक्त उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट।

प्रयासों की सीमा (अटेम्प्ट लिमिट)

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं|

चयन प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

  •  प्रीलिम्स परीक्षा:

यह प्रारंभिक चरण है, जिसमें दो पेपर होते हैं। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।

  •  मुख्य परीक्षा (मेन्स):

यह परीक्षा 1750 अंकों की होती है। इसमें 9 पेपर होते हैं। जिनमें 2 भाषा के और 7 विषयों के होते हैं।

  •  इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट):

मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 275 अंकों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 22 जनवरी 2025।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11 फरवरी 2025।
  • प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि: 25 मई 2025।