यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

  • Post By Admin on Dec 30 2024
यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीखें

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। 3 जनवरी 2025 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अन्य तिथियों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

परीक्षा का प्रारूप और शिफ्ट

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी जो कुल 85 विषयों के लिए होगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

एडमिट कार्ड पर क्या करें जांच?

उम्मीदवार एडमिट कार्ड में अपना फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड, क्यूआर कोड की अवश्य जांच लें। यदि इनमें से कुछ भी गायब हो तो एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

1. ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

2. होमपेज पर “Admit Card December 2024” लिंक पर क्लिक करें।

3. आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।

4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

समस्या होने पर क्या करें

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही हो तो उम्मीदवार निम्न माध्यमों से मदद ले सकते हैं:

हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000

ईमेल: ugcnet@nta.ac.in