जीएनआईओटी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सामरिक टॉक सीरीज का आयोजन
- Post By Admin on Aug 26 2024
ग्रेटर नोएडा : जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सामरिक टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के विशेष सचिव, प्रेरणादायक वक्ता, और "डायनेमिक डीएम" पुस्तक के लेखक, आईएएस डॉ. हीरालाल पटेल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान के उपनिदेशक डॉ. रुचि रयात, एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह, और ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन ने अतिथि का स्वागत किया।
डॉ. हीरालाल पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त धरती, और स्मार्ट गांव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। उन्होंने सामाजिक प्रबंधन को वाणिज्यिक प्रबंधन की नींव बताते हुए विद्यार्थियों को पांच महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की सलाह दी, जिसमें किसी भी कार्यक्रम में तैयार रहना, अपने जुनून को पेशे में बदलना, और धरती माता का संरक्षण शामिल था।
इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अनुराग चंद्रा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और सुरक्षा से जुड़े मामलों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस तरह के टॉक सीरीज के आयोजन की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया।
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने दोनों वक्ताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए इस तरह के टॉक सीरीज का आयोजन करने के महत्व पर जोर दिया और इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अंत में, संस्था के परीक्षा विभाग के डीन प्रोफेसर निशांत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से इस टॉक सीरीज में चर्चा किए गए विचारों को अपने जीवन में लागू करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के समस्त फैकल्टी, स्टाफ, और अन्य विभागों का भरपूर सहयोग रहा।