जीएनआईओटी के छात्रों का नौ देशों में वैश्विक अध्ययन दौरा सम्पन्न, एमओयू से बढ़े अंतरराष्ट्रीय अवसर

  • Post By Admin on Sep 30 2025
जीएनआईओटी के छात्रों का नौ देशों में वैश्विक अध्ययन दौरा सम्पन्न, एमओयू से बढ़े अंतरराष्ट्रीय अवसर

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-एनसीआर स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय इमर्शन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एक सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के 450 से अधिक विद्यार्थियों और 60 से ज्यादा संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया।

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिदृश्य की गहन जानकारी देने के उद्देश्य से उन्हें अबू धाबी, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, ओमान, बहरीन, वियतनाम, कजाकिस्तान और जॉर्जिया जैसे नौ देशों में भेजा गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रमुख विश्वविद्यालयों और औद्योगिक संस्थानों का दौरा कर शैक्षणिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त किया।

छात्रों को लीडरशिप, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन, वित्तीय विश्लेषण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर शॉर्ट-टर्म कोर्सेज़ के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, उन्होंने एआई, डेटा एनालिटिक्स, ग्राहक व्यवहार विश्लेषण और वित्तीय मॉडलिंग जैसी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी हासिल किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान ने कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर पर शिक्षा, शोध और नवाचार के अवसर प्राप्त होंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेन्द्र कुमार सोम ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को बहुसांस्कृतिक समझ, नेटवर्किंग और नेतृत्व कौशल से लैस कर उनके करियर को नई दिशा प्रदान करेगा। वहीं छात्रों ने भी इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में दक्षता और बढ़ी है।

कार्यक्रम के समापन पर सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को वैश्विक व्यावसायिक दुनिया में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।