जीआईएमएस द्वारा मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित

  • Post By Admin on Sep 25 2024
जीआईएमएस द्वारा मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली एनसीआर स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने अपने पीजीडीएम कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मलेशिया में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 300 विद्यार्थी और 50 शिक्षक शामिल हुए, जिन्हें वैश्विक परिवेश और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण को समझने और अनुभव करने के लिए मलेशिया भेजा गया। यह कार्यक्रम 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मलेशिया की माहसा यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सर्टिफिकेशन प्रोग्रामों में हिस्सा लिया।

जीएनआईओटी के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि इस इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करना और वैश्विक व्यापार और प्रबंधन के नए आयामों से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंटरनेशनल ट्रेड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैनेजमेंट थ्रू ब्लॉकचेन, और इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट जैसे विषयों पर आधारित सत्र आयोजित किए गए।

मलेशिया के इस पांच दिवसीय प्रवास के दौरान विद्यार्थियों ने माहसा यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कई औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया और मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया। छात्रों ने इंडिपेंडेंस स्क्वायर, किंग्स पैलेस, बातु गुफाएं जैसी जगहों पर भी भ्रमण किया।

संस्था के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि इस दौरान जीएनआईओटी और माहसा यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वैश्विक शिक्षा, अनुसंधान और व्यावहारिक अनुभव के नए अवसर मिलेंगे।

इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को वैश्विक स्तर पर सीखने और कार्य करने के अद्वितीय अवसर प्राप्त होते हैं। संस्था भविष्य में भी विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए ऐसे और आयोजन करती रहेगी।