CBSE 12th result 2025 : 91.64 प्रतिशत छात्राएं पास, 100 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र पास
- Post By Admin on May 13 2025
.jpg)
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 16,92,794 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
इस वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% दर्ज किया गया, जो लड़कों (85.70%) की तुलना में 5.94% अधिक है। विशेष बात यह रही कि ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 100% रहा, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है।
रिजल्ट देखने के तरीके
छात्र अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम देखे जा सकते हैं।
डिजिलॉकर से ऐसे देखें रिजल्ट
-
डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें
-
वेबसाइट digiLocker.gov.in पर जाएं
-
रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन दर्ज करें
-
पंजीकृत नंबर पर भेजे गए ओटीपी से सत्यापन करें
-
डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
उमंग ऐप से परिणाम कैसे देखें
-
उमंग ऐप डाउनलोड करें
-
शिक्षा सेक्शन में 'सीबीएसई' चुनें
-
अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल्स दर्ज करें
-
मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे
एसएमएस से भी चेक करें परिणाम
-
मैसेजिंग ऐप खोलें
-
टाइप करें: cbse 12 <रोल नंबर>
-
7738299899 पर भेजें
-
रिजल्ट एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा
इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं जबकि 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी। बोर्ड ने इस बार समय पर नतीजे जारी कर छात्रों और अभिभावकों को राहत दी है।