सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 : जल्द जारी होने की उम्मीद, जानें कहां और कैसे चेक करें परिणाम

  • Post By Admin on May 01 2025
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 : जल्द जारी होने की उम्मीद, जानें कहां और कैसे चेक करें परिणाम

नई दिल्ली : इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा में लगभग 24.12 लाख छात्रों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई थी। अब इन सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है। पिछले वर्षों के पैटर्न और सूत्रों के मुताबिक CBSE Secondary Result 2025 10 से 15 मई के बीच किसी भी दिन जारी कर सकता है।

रिज़ल्ट की आधिकारिक घोषणा कब होगी?
सीबीएसई जल्द ही अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर परिणाम जारी होने की तिथि एवं समय की आधिकारिक सूचना साझा करेगा।

कैसे चेक करें अपना रिज़ल्ट?

ऑफिशियल वेबसाइट (cbse.gov.in):

  • साइट पर जाकर “10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  • अपना रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करते ही रिज़ल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।

  • आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

डिजिलॉकर पोर्टल/एप:

  • वेब: results.digilocker.gov.in पर लॉगिन करें।

  • ऐप: Play Store से “DigiLocker” ऐप डाउनलोड कर आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

  • लॉगिन के बाद परिणाम एवं मार्कशीट की डिजिटल कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

कंपार्टमेंट परीक्षा की भी तैयारी
जो छात्र एक या दो विषयों में असफल रहे, उन्हें इसी सत्र में कंपार्टमेंट में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इससे वे एक पूरा वर्ष गंवाए बिना आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

नए सत्र से होगा बदलाव
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 से CBSE 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा समाप्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर प्रत्येक विषय की दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी—पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई 2026 तक।