विकसित भारत फेलोशिप के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कितना मिलेगा वजिफा

  • Post By Admin on Sep 21 2024
विकसित भारत फेलोशिप के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कितना मिलेगा वजिफा

नई दिल्ली : ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने विकसित भारत फेलोशिप' योजना की शुरुवात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की थी और 20 सितम्बर से इस फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं I

INDIAN GOVRNMENT FELLOWSHIP 2024

ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के 'विकसित भारत फेलोशिप' में दिलचस्पी रखने वाले कैंडिडेट 1 नवंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैंI ब्लूक्राफ्ट के वेबसाइट www.bluekraft.in/fellowship पर आपको सारी डिटेल मिल जाएगीI इस फेलोशिप के जरिए उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण प्रोफेशनल्स, शिक्षाविदों और एक्सपर्ट को सशक्त बनाना है। विकसित भारत फेलोशिप कुल मिलाकर 25 फेलोशिप देता है।

फ़ेलोशिप का उदेश्य क्या है? 
सिर्फ भारत ही नहीं, इस फेलोशिप के माध्यम से दुनिया की उभरती हुई प्रतिभाओं, अनुभवी पेशेवरों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों के विचारों को जानना और विश्वस्तरीय आधार पर समृद्धशाली बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जाएंगे I

योग्यता क्या है?
विकसित भारत की ये फ़ेलोशिप की शुरुवात वृहद स्तर पर की जा गई है I इस फेलोशिप में आवेदन करने के लिए उच्च स्तरीय डिग्री और कार्यानुभव की आवश्यकता है I किसी विशेष विषय पर रिसर्च करने वाले स्कॉलर विकसित भारत फ़ेलोशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI

फेलोशिप कितनी मिलेगी?
विकसित भारत फेलोशिप योजना तीन स्तरीय होगी I
1. पहला, ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप, इसमें 75,000 रुपये का वजीफा मिलेगाI
2. दुसरा, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप, इसमें 1,25,000 का मासिक वजीफा मिलेगा और 
3. तीसरा, ब्लूक्राफ्ट स्पेसिफिक फेलोशिप, इसमें 2,00,000 रूपए प्रतिमाह का वजीफा दिया जायेगाI
ये तीन स्तर तय किए गए हैंI

अन्य मिलने वाली सुविधाएं?
विकसित भारत फ़ेलोशिप के लिए अभ्यर्थी को विभिन्न नवीन विषयों पर रिसर्च करने का अवसर प्राप्त होगा I इसके साथ ही लेखन संबंधी कार्य में भी योगदान मिलेगाI इसके लिए उन्हें विशेष कक्षाएं दी जाएंगीI जिन अभ्यर्थियों द्वारा फेलोशिप कम्प्लीट कर ली जाएगीI उनके असाइनमेंट्स और कार्यों को ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन प्रकाशित भी किया जाएगाI

क्या है ब्लूक्राफट डिजिटल फाउंडेशन के CEO के विचार? 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के CEO अखिलेश मिश्रा ने इसकी सूचना सार्वजनिक तौर पर जारी की हैI अखिलेश मिश्रा ने पोस्ट किया, "आपके आइडिया, आपका इंपैक्टI न्यू मीडिया के नैरेटिव को नया आकार देने के लिए विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू हो गया है." पोस्ट में एक QR कोड भी दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही फेलोशिप की सारी जानकारियां मिल जाएगीI