विरार इमारत हादसा : बिल्डर और जमीन मालिक पर एफआईआर, घटिया निर्माण से 17 की मौत

  • Post By Admin on Aug 28 2025
विरार इमारत हादसा : बिल्डर और जमीन मालिक पर एफआईआर, घटिया निर्माण से 17 की मौत

विरार : मुंबई उपनगर के विरार पूर्व स्थित रमाबाई अपार्टमेंट बुधवार देर रात ढह गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस चार मंजिला इमारत के मलबे में दबकर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की टीमें पिछले 48 घंटे से लगातार राहत व बचाव कार्य कर रही हैं। अब तक 26 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत की खराब स्थिति और निर्माण में लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह है। वसई-विरार महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिलसन घोंसलेविस की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने (48) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 के तहत दर्ज की गई है।

शिकायत में कहा गया है कि यह इमारत वर्ष 2008-09 में बिना अनुमति के बनाई गई थी। इसमें 54 फ्लैट और 4 दुकानें शामिल थीं, जिन्हें घटिया सामग्री से बनाया गया और बाद में लोगों को बेच दिया गया। इसी लापरवाही के कारण इमारत धराशायी हुई।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में भी सरकार पूरी मदद करेगी।

स्थानीय प्रशासन ने इमारत हादसे की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं राहत कार्य जारी है और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें।