पुलिस दबिश से तंग आकर ठगी और लूटकांड आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

  • Post By Admin on Aug 21 2024
पुलिस दबिश से तंग आकर ठगी और लूटकांड आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

लखीसराय : बहुचर्चित ठगी और लूट कांड के मुख्य आरोपी सुकुल साव ने आखिरकार पुलिस दबिश से तंग आकर बुधवार को रेल न्यायालय लखीसराय में आत्मसमर्पण कर दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी एंटीसिपेटरी बेल रद्द किए जाने के बाद, उनके पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा था, जिसके कारण उन्होंने अदालत की शरण ली।

पुलिस द्वारा किए जा रहे दबिश और लगातार छापेमारी ने सुकुल साव को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया। उनके खिलाफ दर्ज मामलों में से चार रेल पुलिस कर्मियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, और रेलवे न्यायालय ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था। इससे पहले, उनके घरों की कुर्की जब्ती भी की जा चुकी थी। झारखंड के रांची स्थित उनके ठिकानों पर पिछले 17 अगस्त से पुलिस की छापेमारी लगातार जारी थी। सुकुल साव के खिलाफ दर्ज आधा दर्जन से अधिक मामलों में हरियाणा के व्यवसायी हरदीप दलाल से खनन के नाम पर 5 करोड़ की ठगी और ट्रेन में लूट करवाने जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।

इन मामलों की कार्रवाई के लिए, रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर ने किउल रेल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी, जिसमें शोख्पुरा और नवादा के थानाध्यक्ष भी शामिल थे। इस टीम की दबिश के बाद सुकुल साव ने आत्मसमर्पण किया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

यह उल्लेखनीय है कि सुकुल साव कभी जिले में नोट डबलर के रूप में भी कुख्यात था, और उसने अकूत संपत्ति कमाकर कई कीमती जमीनें और होटल जैसी संपत्तियां भी बना रखी हैं।