दिल्ली के नेवी और CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
- Post By Admin on Jul 14 2025

नई दिल्ली : देश की राजधानी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों – चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल – को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और दोनों स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह करीब 7:30 बजे भेजे गए थे, जिनकी जानकारी पुलिस को सुबह 8:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली। इसके बाद द्वारका उत्तर थाने की पुलिस सहित विशेष सुरक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया।
तलाशी अभियान में अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। हालांकि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिशें भी तेज़ी से की जा रही हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह धमकी एक शरारती हरकत प्रतीत हो रही है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कोई भी संभावना खारिज नहीं की जा सकती।
पहले भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां
गौरतलब है कि वर्ष 2025 की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर के कई नामी स्कूलों और कॉलेजों को इसी तरह की झूठी बम धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें नोएडा का शिव नादर स्कूल, दिल्ली का एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज शामिल हैं। उन मामलों में भी तलाशी के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या घबराहट में न आएं, लेकिन सतर्कता बनाए रखें। वहीं, अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।